नवंबर को बच्‍चों को समर्पित महीने के रूप में मना रहा है गिरनार फाउंडेशन

शिक्षा और सामुदायिक गतिविधियों के जरिए गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा के संयुक्‍त राष्‍ट्र सतत् विकास लक्ष्‍य-4 को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध

जयपुर, 25 नवंबर, 2025- कार देखो समूह के सीएसआर (कंपनी सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व) संबंधी कार्यों से जुड़ा संगठन गिरनार फाउंडेशन राष्‍ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्‍य में पूरे नवंबर माह को बच्‍चों को समर्पित महीने के रूप में मना रहा है। इसके तहत फाउंडेशन ने अपने गुरुग्राम और जयपुर स्थित कार्यालयों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें बच्‍चों के लिए सीखने और मनोरंजन से भरपूर गतिविधियां शामिल रहीं। स्‍थानीय गैर-सरकारी संगठनों से बड़ी संख्‍या में बच्‍चों ने इसमें भाग लिया। जयपुर में फाउंडेशन ने प्रगति विद्यालय एनजीओ के 50 से ज्‍यादा विद्यार्थियों को आमंत्रित किया। करीब 50 कर्मचारियों ने इंटरैक्टिव गेम्स और क्रिएटिव सेशन आयोजित करने के लिए अपनी मर्ज़ी से समय दियाजिससे बच्‍चों का हौसला बढ़ा और उत्सुकता के साथ इसमें शामिल हुए। इस दौरान हर बच्चे को एक स्टेशनरी हैम्पर दिया गया, साथ ही फाउंडेशन ने एनजीओ को ब्लैकबोर्ड, सॉफ्ट बोर्ड, डस्टबिन, फर्स्ट-एड किट के अलावा पढ़ाई का सामान देकर एनजीओ की मदद की। बच्चों के लिए इसे यादगार बनाने के लिए उनको रिफ्रेशमेंट भी दिया गया।

अपने गुरुग्राम स्थित कार्यालयों में गिरनार फाउंडेशन ने अपने यूनिवर्सल चिल्‍ड्रेन्‍स डे सेलिब्रेशन के तहत एड एट एक्शन एनजीओ की करीब 50 बच्चियों को आमंत्रित किया। कंपनी के कर्मचारियों ने स्टूडेंट्स में क्रिएटिविटी, टीमवर्क और कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए दिलचस्प गतिविधियां आयोजित कीं। फाउंडेशन ने सभी लड़कियों को क्रिएटिव आर्ट हैंपर्स बांटे और इवेंट के दौरान उनके लिए रिफ्रेशमेंट का इंतज़ाम किया।जयपुर और गुरुग्राम दोनों जगहों पर सेलिब्रेशन को कर्मचारियों के प्रयासों से हुई पहल #शेयर दी स्‍माइल्‍स ने और भी बेहतर बनाया, जिसके जरिए स्टाफ मेंबर्स ने लंच बॉक्स, पानी की बोतलें और स्टेशनरी से लेकर कैरम बोर्ड, चॉकलेट, स्नैक्स और ट्रीट तक, ऐसे  उपहार दिए जिन्हें बच्चों ने बड़े चाव से लिया।

यह पहल शिक्षा में सुधार लाने और पिछड़े समुदायों के बच्चों के लिए समान अवसरों को बढ़ावा देने पर लगातार ध्यान देने के गिरनार फाउंडेशन के प्रयासों को दिखाती है। स्कूलों की ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाकर, सीखने की जरूरी वस्‍तुएं देकर और कर्मचारियों से सीधे जुड़ाव को बढ़ावा देकर फाउंडेशन संयुक्‍त राष्‍ट्र के सतत् विकास लक्ष्‍यों, विशेष रूप से एसजीडी-4 के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है, जिसका मकसद सबको साथ लेकर चलने वाली और बराबरी वाली गुणवत्‍तापूर्व शिक्षा सुनिश्चित करना है।

गिरनार फाउंडेशन की प्रुमख पीहू जैन ने अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त करते हुए कहा, ‘हर बच्चे को सीखने, प्रोत्‍साहन और अपनी काबिलियत को पहचानने का मौका मिलना चाहिए। जयपुर और गुरुग्राम में बाल दिवस पर आयोजित हमारे कार्यक्रम इसी विश्वास पर आधारित हैं। इन आयोजनों को जो बात सच में खास बनाती है, वह है हमारे कर्मचारियों का पूरे दिल से इनमें शामिल होना, जो बच्चों के लिए महत्‍व रखने वाले, खुशी देने वाले अनुभव बांटने के लिए एक साथ आए। शिक्षा और सामुदायिक सहयोग के लिए अपने निरंतर प्रयासों के जरिए हम संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और युवाओं के लिए सीखने के बराबरी के रास्‍ते बनाते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

इन प्रयासों के साथ, गिरनार फाउंडेशन युवाओं को सीखने में सशक्‍त बनाने और ज्‍यादा मजबूत, सबको साथ लेकर चलने वाला समाज बनाने के अपने मिशन को और अधिक दृढ़ बनाता है। फाउंडेशन जमीनी स्तर पर सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। शिक्षा पर आधारित समाधानों में निवेश करेगा और कर्मचारियों की भागीदारी को बढ़ावा देगा, ताकि समाज पर अमिट छाप छोड़ी जा सके।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!