जयपुर, 27 नवंबर 2025: आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन – साउथ-ईस्ट एशिया रीजनल ऑफिस (WHO-SEARO) के प्रोफेशनल्स के लिए “डेटा एनालिटिक्स और बिज़नेस इंटेलिजेंस” पर तीन दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (MDP) का आयोजन किया।
इस प्रोग्राम में कुल 19 WHO-SEARO प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया, जिन्होंने एक्सपीरिएंशियल लर्निंग, केस डिस्कशन और हैंड्स-ऑन एक्सरसाइज में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्थ डिसीजन-मेकिंग प्रोसेस में डेटा एनालिटिक्स के इंटीग्रेशन को और मज़बूत बनाना था।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने कहा, “आज हेल्थकेयर सेक्टर में बीमारी की निगरानी, डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड और कम्युनिटी लेवल हेल्थ इंडिकेटर्स से जुड़ा डेटा तेजी से बढ़ रहा है। इस डेटा को उपयोगी जानकारी में बदलने की क्षमता अब वैकल्पिक नहीं, बल्कि समय पर फैसले लेने, तैयारी और असरदार पब्लिक हेल्थ रिस्पॉन्स के लिए अनिवार्य है। हम इस ग्लोबल ज़रूरत को समझते हैं। पब्लिक हेल्थ लीडर्स को इन क्षमताओं से सशक्त बनाकर हमारा लक्ष्य मज़बूत हेल्थ सिस्टम, अधिक सटीक हस्तक्षेप और बेहतर हेल्थ आउटकम्स को सक्षम करना है।”
पब्लिक हेल्थ में डेटा-ड्रिवन फैसले लेने की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किए गए इस प्रोग्राम में बिज़नेस इंटेलिजेंस (BI) के फंडामेंटल्स, ऑर्गनाइज़ेशनल स्ट्रैटेजी में BI का इंटीग्रेशन, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और डैशबोर्ड बनाना, फैसले लेने के लिए Power BI, डेटा एनालिटिक्स कॉन्सेप्ट और टेक्नीक, एक्सेल-बेस्ड डेटा एनालिसिस टूल्स, डेटा मैनिपुलेशन टेक्नीक जैसे पिवट टेबल्स, VLOOKUP, इंडेक्स मैच, एक्सेल में मैक्रोज़ और ऑटोमेशन, जेनरेटिव AI का उपयोग कर प्रेडिक्टिव एनालिसिस, समूह कार्य और प्रैक्टिकल प्रेज़ेंटेशन पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस तीन दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (MDP) को आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स ने संचालित किया, जिनमें डॉ. रितु वशिष्ठ, डॉ. पूर्णेंदु शेखर पांडे और डॉ. स्वप्निल गाधवे शामिल थे, जिन्होंने अपनी एकेडमिक विशेषज्ञता और व्यावहारिक अनुभव साझा किए।