24 जनवरी से जयपुर में शुरू होने वाला लिटरेचर फेस्टिवल इस बार भी विवादों में घिरता नजर आ रहा है। संघ और भाजपा ने उन 7 पाकिस्तानी लेखकों का विरोध करने की चेतावनी दी है जो लिटरेचल फेस्टिवल में भाग लेने वाले हैं।
राजस्थान पुलिस के मुताबिक संघ और भाजपा के सदस्यों ने पाकिस्तानी लेखकों को बुलाने का विरोध किया है। हालांकि पुलिस ने फेस्टिवल के आयजकों को भरोसा दिलाया है कि जो भी लेखक फेस्टिवल में भाग लेने आ रहे हैं उनको पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
8 जनवरी को पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर दो भारतीय जवानों लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह की हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी सैनिक हेमराज का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। इसी घटना के बाद चलते संघ और भाजपा ने पाकिस्तानी लेखकों को लिटरेचर फेस्टिवल में बुलाने का विरोध किया है।