जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की 33वीं छात्रकला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने निम्नलिखित छात्रों की कलाकृतियों को पुरूस्कार योग्य घोषित किया: मनीषा प्रजापत, जोधपुर (थ्सववक), अपूर्व मिश्रा, अजमेर (बेलून सेलर), मोहन गिरी गोस्वामी, प्रतापपुर (बी मेच्योर), सूरज कुमार यादव, अजमेर (अनटाइटल्ड-1) , लोकेन्द्र मीणा, जयपुर (अनटाइटल्ड), मोहित भाटी, पाली (वन्डरफुल आई), ज्योति शर्मा, उदयपुर (अनटाइटल्ड), गीतम प्रधान, वनस्थली (विरह), हिमंाशु अग्निहोत्री, जयपुर (अनटाइटल्ड-प् ), शैलेश शर्मा, जयपुर (नेचर-प् ) । इनके अतिरिक्त मनीषा उपाध्याय पाली, प्रीति बोरा वनस्थली , जितेन्द्र माली उदयपुर, शाहिद हुसैन पाली, शुभम मिश्रा जयपुर की कृतियों को सांत्वना पुरूस्कार के लिए चुना गया ।
इस प्रदर्शनी हेतु राज्यभर से 160 छात्र-छात्राओं की कुल 351 चित्र एवं 24 मूर्तिशिल्प प्राप्त हुये थे जिनमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी के लिए 117 चित्रों व 14 मूर्तिशिल्पों का चयन किया । इनमें पुरूस्कृत कृतियाँ सम्मिलित हैं ।
प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को तीन-तीन हजार रूपये के नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रूपये नकद व प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे । निर्णायक मण्डल के सदस्य थे सर्वश्री लालचन्द मारोठिया, रवि मिश्रा एवं गौरी शंकर सोनी ।