तरक्की के लिए कौम को तालीम से जोड़ें – मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुस्लिम समाज के लोगों का आह्वान किया है कि वे मुल्क एवं कौम की तरक्की के लिए अपने बच्चों को तालीम से जोडें। मुख्यमंत्राी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं उनकी बहबूदी के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम लागू किये । इनसे अल्पसंख्यकों में तालीम के प्रति रूझान बढ़ा है। श्री गहलोत बुधवार दोपहर को सीकर रोड़ स्थित अलका मैरिज गार्डन में मुस्लिम चोपदार समाज के प्रबुद्धजनों की ओर से समाज के गरीब परिवारों को सामूहिक बीमा से जोड़ने की योजना के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी डॉ.ए.ए. खान (दुर्रू मियां), उद्योग मंत्राी श्री राजेन्द्र पारीक भी उपस्थित थे। श्री गहलोत ने चोपदार समाज के मोअज्जिज लोगों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाएं तथा यह प्रयास करें कि कोई भी बालक अथवा बालिका शिक्षा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्राी ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के इस युग में वही परिवार, जाति अथवा समाज तरक्की करेगा जो शिक्षित होगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। राज्य में पहली बार अल्पसंख्यक मामलात विभाग का गठन किया गया है। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगभग ढ़ाई लाख अल्पसंख्यक बालक-बालिकाओं को प्री एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से जोड़ा गया है। श्री गहलोत ने कहा कि मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर पंजीकृत मदरसों में कंप्यूटर पैराटीचर और शिक्षा सहयोगियों की भर्ती की गई है। आज मदरसों में आधुनिक शिक्षा दी जा रही है। अल्पसंख्यक बालिकाओं में शिक्षा के प्रसार के लिए संभाग स्तर पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खोले गए हैं। इसके साथ ही जोधपुर में मौलाना अबुल कलाम आजाद विश्वविद्यालय बनाने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्राी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से अल्पसंख्यक समाज की बालिकाओं में तालीम ग्रहण करने के लिए उत्साहजनक वातावरण बना है। अनुप्रति योजना से भी अल्पसंख्यक बच्चों को जोड़ा गया है। उन्होंने चोपदार समाज के लोगों से राज्य सरकार की मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा योजना, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्राी ग्रामीण एवं शहरी बीपीएल आवास योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने जयपुर में चोपदार समाज को सामुदायिक भवन तथा छात्रावास के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग पर कहा कि इसके लिए समाज के लोग आवेदन करें, सरकार इस बारे में सहयोग करेगी। सांसद श्री अश्क अली टाक ने समय-समय पर सामाजिक कल्याण की विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम लागू करने के लिए मुख्यमंत्राी का आभार जताया। इससे पहले राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार ने स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देते हुए समाज के लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

error: Content is protected !!