उदयपुर । भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि इलाहाबाद त्रासदी पर रेलमंत्री देश को भ्रमित कर रहे हैं। महाकुम्भ में शाही स्नान पर्व पर पहुंचे सभी 3 करोड़ यात्री रेल से नहीं जाने वाले हैं। सच्चाई तो यह है कि 1 प्रतिशत तीर्थ यात्री भी रेलगाडी़ की यात्रा नहीं करते हैं। ऐसे में रेलमंत्री का यह कहना कि सभी 3 करोड़ यात्रियों के लिए गाड़ी चलाना संभव नहीं, तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। किरण ने कहा कि महाकुम्भ विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है। यह हिन्दू संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार का कर्त्तव्य होता है कि वे निर्विघ्न एवं सुचारू आयोजन की सुदृढ़ व्यवस्था करें। स्टेशन पर अव्यवस्था, गाड़ी के प्लेटफॉर्म में अचानक परिवर्तन एवं संवेदनहीनता के कारण ही इतनी बड़ी दुर्घटना हुई। किरण ने प्रधानमंत्री से मांग की कि सरकार महाकुम्भ के समापन तक रेल व्यवस्था को सुदृढ़ करे, विशेष यात्री गाड़ियों की संख्या बढ़ाये और स्टेशन पर यात्री सुविधाऐं सुव्यवस्थित करें।