अजमेर में मिलीं लापता तीनों स्कूल छात्राएं

schoolजयपुर। राजस्थान की राजधानी से एक साथ लापता हुई तीन स्कूल गर्ल्स का सोमवार शाम को पता चल गया। तीनों सहेलियां अजमेर में बरामद की गई। लापता हुई आठवीं क्लास की इन स्टूडेंट्स की तलाश में जुटी जयपुर पुलिस इस संबंध में उनके रिश्तेदारों व सहपाठियों से पूछताछ में जुटी रही। लेकिन फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इस बीच अजमेर में तीनों को देखा गया। पूछताछ में तीनों का कहना था कि वे घूमने के लिए अजमेर आई थी।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मपुरी थाना इलाके से रविवार दोपहर तीन स्कूल गर्ल्स बिना बताए लापता हो गई थी। तीनों एक ही स्कूल में आठवीं क्लास की स्टूडेंट थीं। पुलिस ने बताया कि गुंजन, हेमा और श्वेता रविवार दोपहर एक साथ थीं। गुंजन के पास स्कूल बैग भी था। रात तक गर्ल्स घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आस-पास तलाशा। बाद में ब्रह्मपुरी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। लोगों ने उन्हें दोपहर ढाई बजे आखिरी बार देखा था।

error: Content is protected !!