स्कूल के प्यार ने ले ली दो की जान

deathदौसा। स्कूल में दोस्ती जब प्यार में बदली तो उन्हें भी यह पता नहीं था कि इसका अंजाम क्या होगा। रविवार को इस प्रेम कहानी में नया मोड़ आया और दोनों घर से भाग निकले। छोटी सी उम्र में ये नादानी उनकी प्रेम कहानी में भूचाल लेकर आई। दोनों अभी नाबालिग थे और घर से बाहर अकेले रहना दुभर था। लेकिन अब तक साथ-साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे और घर लौटना भी गवारा समझा। शायद यही कारण था कि सोमवार को दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और वैलेंटाइन्स-डे से पहले ही एक लव स्टोरी का दु:खद अंत हो गया।

स्कूल के प्यार में दो नाबालिगों की आत्महत्या की यह दास्तां राजस्थान के दौसा जिले की है। पुलिस के अनुसार सोमवार को दोनों ने महुवा थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मृतक वीरसिंह (परिवर्तित नाम) और मंजू (परिवर्तित नाम) दोनों यहां एक निजी स्कूल में 11वीं के स्टूडेंट थे। दोनों की उम्र 16-16 साल बताई जा रही और दोनों ही रविवार सुबह से गायब थे।

error: Content is protected !!