राजस्थान की नाथद्वारा विधानसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले के लिए अब दोबारा से काउंटिंग होगी।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए दोबारा काउंटिग के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि 2008 में नाथद्वारा सीट के लिए हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सीपी जोशी भाजपा उम्मीदवार कल्याण सिंह से महज 1 वोट से हार गए थे।
जोशी ने सिंह के निर्वाचन को कोर्ट में चुनौती दी थी। जोशी ने 16 जनवरी 2009 को राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दार की। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव रद्द करने का आदेश दिया। इस फैसले से जोशी को बड़ी राहत मिली थी।
राजस्थान हाईकोर्ट ने इस फैसले के बाद भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए एक महीने का समय दिया था। कल्याणसिंह इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और मंगलवार को उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अब नाथद्वारा चुनाव की मतगणना दोबारा से होगी।