राजसमंद । भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी 14 फरवरी को प्रातरू 10 बजे विधायक कार्यालय पर जनता के अभाव अभियोग सुनेगी। यह उनका जनसमस्याओं के त्वरित निवारण, विकास कार्यों को समय से पूरा करने एवं नवीन विकास कार्यों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए विशेष प्रयास है। किरण महिला मंच राजसमंद एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा महिला हिंसा एवं उत्पीड़न पर जनजागृति हेतु रैली के समापन पर आयोजित सभा में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेगी। दिन में 12.30 बजे गांधी सेवा सदन में यह समापन सभा आयोजित होगी।
ग्रामीण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया ने बताया कि एमड़ी पंचायत नौगामा गांव में विधायक विकास निधि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह सांय 4 होगा। राज्य खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भानुकुमार शास्त्री भवन का लोकार्पण करेंगे। किरण माहेश्वरी समारोह में मुख्य अतिथि होगी। तत्पश्चात वे नौगामा के कुमावत मौहल्ला में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का अवलोकन करेगी एवं गांववासियों से सम्पर्क कर अभाव-अभियोग सुनेगी।
– किशोर गुर्जर
प्रवक्ता