भीलवाड़ा। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर की कार्यसमिति की सोमवार को बीकानेर में सम्पन्न बैठक में पुरूस्कारों की घोषणा की गई है। इसमें भीलवाड़ा जिले के कारोही के श्री शिवदान सिंह ‘‘कारोही’’ का आगीवाण सम्मान वर्ष 2012-13 के लिए चयन किया गया है। कारोही के नाम की घोषणा पर भीलवाड़ा के साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। आगीवाण साहित्यकार को 11000/- रू की सम्मान राशि दी जायेगी। अकादमी सचिव रतनू ने बताया कि आगामी 10 मार्च 2013 को बीकानेर में आयोजित वार्षिक समारेाह में उपरोक्त पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में डॉ. जेबा रशीद, जोधपुर को उनकी पुस्तक ’’वाह रे मदद री जात’’ को तथा डॉ. मदन गोपाल लढ़ा, महाजन की पुस्तक ‘‘म्हारै पांती री चिंतावां’’ को 31000/-31000/- रु. का पुरस्कार घोषित किया गया। वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार के सम्पूर्ण व्यक्तिव एवं कृतित्व पर आधारित 11 आगीवाण सम्मान वर्ष 2012-13 अकादमी अध्यक्ष की अध्यक्षता घोषित किये गये। यह सम्मान डॉ. मदन केवलिया बीकानेर, श्री मुखराम माकड़ रावतसर, श्री जेठमल पुरोहित जैसलमेर, श्री चन्द्रमोहन व्यास बारां, श्री देवकरण सिंह राठौड़ उदयपुर, श्री शिवदान सिंह ‘‘कारोही’’ भीलवाड़ा, श्रीमती सावित्री चौधरी जयपुर, सावित्री डागा जोधपुर, श्री लालदास राकेश जालौर, श्री महादान सिंह बाड़मेर, श्री सावतराम कासनिया मेड़तासिटी को आगामी वार्षिक समारोह में सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक सम्मानित आगीवाण साहित्यकार को 11000/- रू की सम्मान राशि दी जायेगी।
अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार के निर्णाय डॉ. भंवर सिंह सामौर, डॉ. चेतन स्वामी एवं डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा। युवा लेखन पुरस्कार के निर्णायक डॉ. नरपत सिंह सोढा, डॉ. माधोसिंह इन्दा एवं डॉ. श्याम सुन्दर भारती रहे। कार्यसमिति की बैठक में अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि, उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह पीथल, जयपुर, कोषाध्यक्ष श्री बुलाकी शर्मा बीकानेर एवं कार्यसमिति सदस्य डॉ. आईदानसिंह भाटी जैसलमेर, डॉ सत्यनारायण सोनी परलीका, डॉ. नीरज दइया बीकानेर, डॉ. शारदा कृष्ण सीकर, डॉ. मीनाक्षी बोराणा जोधपुर, डॉ. रमेश मयंक चित्तौडग़ढ़ तथा डॉ. गजादान चारण डीडवाना उपस्थित थे।
– मूलचन्द पेसवानी