भरतपुर/जयपुर। आठवीं क्लास में पढ़ने वाली मासूम बच्ची से उसी का पिता पिछले 4 साल से दुष्कर्म करता रहा। मां भी इस चित्कार को अनसुना करती रही और आखिर बच्ची ने अपनी पीड़ा स्कूल के मास्टर जी को बताई। बात पुलिस तक पहुंची तो पता चला रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाला यह कलयुगी पिता एक रिटायर्ड फौजी है। पुलिस ने बुधवार को मामले की जांच में जुट गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
भरतपुर पुलिस के अनुसार पीड़ित लड़की ने अपने पिता पर खुद के यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के आधार पर महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पिता पिछले चार साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। किसी को नहीं बताने की धमकियों से सहमी पीड़िता ने अंत में इसकी जानकारी स्कूल में दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
जिला कलेक्टर जीपी शुक्ला के अनुसार पीड़ित बच्ची ने अपने साथ दुष्कर्म की बात स्कूल के हैडमास्टर को बताई। उन्होंने कलेक्टर को सूचित किया। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अघिकारियों को जांच के निर्देश दिए।