जयपुर। जयपुर मेट्रो रेल निर्माण कार्य के दौरान हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को गुर्जर की थड़ी के पास मेट्रो निर्माण के लिए खुदाई के दौरान एक घर की दीवार ढह गई। करीब 25-30 फीट गहरे गडढ़े की जेसीबी से खुदाई के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि इस दुर्घटना में किसी जनहानी की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार मकान की दीवार ढहने का यह हादसा गोपाल पुरा बाईपास पर न्यू आतिश मार्केट के पास हुआ। जयपुर मेट्रो रेल कोर्पोरेशन की ओर से यहां मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए गड्ढ़ा खोदकर कंकरीट का बेस तैयार किया जाना, लेकिन गड्ढ़ा खोदते समय पास के आनंद विहार कॉलोनी के मकान नम्बर 1 की दीवारों को बचाने के लिए कोई सपोर्ट प्लेट नहीं लगाई गई। यहां गड्ढ़े की गहराई जब 25-30 फीट तक पहुंच गई तो घर के एंट्री गेट वाली दीवार ढह गई।