कांग्रेसियों की लड़ाई का दिल्ली में उठेगा मामला

congressजयपुर। प्रदेश कांग्रेस में बढ़ती अनुशासनहीनता के मामलों पर भले ही पार्टी की किरकिरी हो रही हो, लेकिन पीसीसी पदाधिकारी यह कह कर मामले को दबाने में जुटे हैं कि एक लोकतांत्रिक पार्टी में सबको अपनी बात कहने का हक है। अगर कोई शिकायत मिलती है तभी कार्रवाई की जाती है। वहीं पाली जिला अध्यक्ष पद को लेकर पीसीसी में पाली के नेताओं के आमने-सामने होने का मामला अब दिल्ली तक पहुंच गया है। पीसीसी अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक में पाली जिला अध्यक्ष पद को लेकर चल रही खींचतान के इस मामले को उठा सकते हैं।

क्या है मामला

असल में दो साल से ऊपर का समय निकल जाने के बाद भी पीसीसी अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान पाली जिलाध्यक्ष का फैसला नहीं कर सके हैं। इसी वजह से पाली के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भीमराज भाटी और पूर्व जिला अध्यक्ष सीडी देवल के बीच तनातनी चल रही है।

बुधवार को जिला अध्यक्ष पद की खींचतान को लेकर राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री के सामने ही दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोपों का कीचड उछाला। इससे पीसीसी में माहौल गर्मा गया। माहौल उस समय भी गर्मा गया जब सांसद बद्री जाखड़ को लेकर आरोप प्रत्यारोप होने लगे। पीसीसी पदाघिकारियों ने इस पूरे मामले को दबी जुबान में घोर अनुशासनहीनता माना है। हालांकि इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान यही कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। दोनों पक्षों की शिकायत को हमने सुना है।

error: Content is protected !!