अमित नौलखा ने पूरे भारत में लहराया परचम

सीएस एक्जीक्यूटिव में किया पूरे भारत में प्रथम स्थान हासिल
जापानी कंपनी का प्रस्ताव किया अस्वीकार, देश में ही करेगा सेवा
bhilwara 01-मूलचंद पेसवानी- भीलवाड़ा : सोमवार को घोषित हुए सीएस एक्जीक्यूटिव परिणाम में भीलवाड़ा के लक्ष्मीनारायण मन्दिर रोड़ संजय कोलोनी में रहने वाले अशोक नौलखा एवं अनिता नौलखा के पुत्र अमित नौलखा ने पूरे भारत में प्रथम स्थान पर रहकर भीलवाड़ा का परचम पूरे भारत में लहराया है। टेक्सटाइल बिजनेस करने वाले अशोक नौलखा के पुत्र अमित ने कक्षा 12 में भी महेश स्कूल में अध्ययनरत होकर पूरे राजस्थान में टॉप किया था एवं कक्षा 10 में भी मेरिट में स्थान प्राप्त किया। नौलखा की सफलता पर उन्हे राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया। वहीं नौलखा एक बार एज्यूकेशनल ट्यूर के तहत भारत सरकार की ओर से जापान गये जहां उन्होंने भारत के 18 विद्यार्थियों की लीडरशीप की।   अमित नौलखा ने बताया कि वह भविष्य में आईएएस करना चाहते है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं परिजनो व अपने ईष्ट को दिया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें एक जापानी कंपनी से भी 20 लाख रूपये के सालाना पैकेज का आफर मिला था लेकिन उन्होने उस प्रस्ताव को अस्वीकार करके देश में ही सेवा करने का निश्यच लिया है। अब वे सीए व सीएस की शेष अध्ययन की तैयारी में जुट गए है।   अमित नौलखा की माता अनिता नौलखा ने अपने बेटे के पूरे देश में प्रथम रहने पर उसकी सफलता को सराहा है व कहा कि वह रोजाना 6 से 7 घंटे तक कड़ी मेहनत करता था जिसका ही परिणाम है कि आज वह पूरे देश में प्रथम आया है।

error: Content is protected !!