जयपुर । राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण फायरिंग रेज के पास से जैसलमेर पुलिस ने एक पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा है। वह पोखरण फायरिंग रेंज और हाल में रेंज में हुए एयरफोर्स के युद्ध अभ्यास की तस्वीरें ईमेल से पाकिस्तान को भेज रहा था। पकड़े गए 34 वर्षीय जासूस का नाम सुमेर खान है और वह पाकिस्तान का नागरिक है। दसवीं पास सुमेर एक कंम्प्यूटर एक्सपर्ट है। संदिग्ध जासूस से आईबी और पुलिस पूछताछ कर रही है। पाकिस्तानी जासूस को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 3/9 के तहत उसके घर से ही पकड़ा गया।
पूछताछ के बाद पता चला है कि सुमेर खान पाकिस्तान में रह रहे अपने मामा रहीम यार खान को दो साल से कई युद्धाभ्यासों की तस्वीरें भेज रहा था। उसका मामा पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हेडक्वार्टर में है। रविवार तड़के तीन बजे उसे तस्वीरें भेजने के बाद फोन पर बात करते समय ट्रैक कर लिया गया।
सुमेर खान कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है और अपने मामा से कॉर्डवर्ड में बातें करता था। उसे चांधन रेंज में करमा की धानी से पकड़ा गया। जासूस की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है। इससे पहले अमेरिका का नाम भी परमाणु परीक्षण की जासूसी में सामने आया था। हाल ही में चांधन रेंज में भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास किया था। इसमें वायु सेना के 225 से ज्यादा लड़ाकू और मालवाहक विमानों ने हिस्सा लिया था।
यहां पर मिराज 2000, अगुआर 2000, मिग 27, सी 130 जे, एएन 32, एंब्रेयर और आईएल 76 जैसे विमानों ने रॉकेट, मिसाइल, बम छोड़ने, हवा में ईधन भरने, पैराजंपिंग के अलावा अपनी लड़ाकू शैलियों और क्षमता का प्रदर्शन किया था।
इस प्रदर्शन के मौके पर भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री एके एंटनी, तीनों सेनाध्यक्ष और 50 मित्र देशों के सैन्य अधिकारी मौजूद थे।