जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में ट्रक लूटने का मामला सामने आया है। विश्वकर्मा थाना इंजार्च चैन सिंह माहेचा ने बताया कि घटना के संबंध में मध्य प्रदेश राजगढ़ निवासी ट्रक चालक भंरूलाल पुत्र कन्हैया लाल ने मामला दर्ज करवाया है।
मामले के अनुसार भंरूलाल शनिवार को एमपी से ट्रक लेकर जयपुर आया था। यहां रोड नं. 14 एक्सप्रेस हाइवे पर माल लोड करने के लिए ट्रक खड़ा कर रखा था। रात्रि में चालक व खलासी नानू वर्मा ट्रक में आराम कर रहे थे।
इस दौरान ट्रक के दोनों साइड से दो-दो बदमाश अंदर घुसे और जान से मारने की धमकी देकर दोनों पीडितों को बंधक बना लिया। बदमाशों में से एक ने ट्रक दिल्ली की ओर चलाना शुरू किया। चालक ने बताया कि कुछ दूर पर चंदवाजी के पास बदमाश उनके हाथ-पैर बांध उन्हें पास के ही एक खेत में पटक गए।