एएसआई के लिए रिश्वत लेता दलाल गिरफ्तार

Rishvat dalal 2013-2-27

जयपुर।। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली जिले के रोहट थाने में तैनात एएसआई हेमा राम के लिए 14 सौ रुपये रिश्वत लेते हुए हनुमान सिंह को गिरफ्तार किया है।

एएसआई हेमा राम ने राम सिंह से उसके भाई का रिमांड नहीं लेने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। आरोपी एएसआई ने रिश्वत की राशि लेने के लिए हनुमान सिंह को भेजा था। ब्यूरो ने हनुमान सिंह को 1400 रुपये लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया और एएसआई हेमा राम से पूछताछ जारी है।

error: Content is protected !!