भाजपा व मुस्लिमों के दिल अब मिल गए हैं-वसुंधरा

vasundhara 12जयपुर। भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि इस सरकार ने साढ़े चार साल आरोपों, बयानों, भाषणों, निर्देशों, बैठकों और समीक्षाओं में निकाल दिये और विकास के नाम पर किया कुछ भी नहीं। श्रीमती राजे अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति बैठक में सम्बोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब मुसलमानों को भाजपा से दूर समझा जाता था, लेकिन अब हालात में काफी बदलाव आया है। अब न मुस्लिम भाजपा से दूर हैं और न ही भाजपा मुस्लिमों से। अब भाजपा और मुसलमान भाईयों के दिल मिल गए है। अब मुसलमान समझ गया है कि कांग्रेस ने 60 साल के शासन में उन्हें तालीम और तरक्की से दूर रखा गया। मुसलमान भाई अच्छी तरह समझ गये हैं कि वे भाजपा के साथ ही सुरक्षित हैं। आप ही देख लीजिये हमारे भाजपा शासन में कितना अमन-चैन था। सब मजहबों की इज्जत थी। आपसी भाईचारा था। लेकिन आज पूरे राजस्थान में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ा हुआ है। योजना आयोग की सदस्य और राजस्थान की प्रभारी डॉ. सईदा हमीद ने जो अपनी रिपोर्ट केन्द्र को सौंपी थी, उसमें साफ लिखा है कि राजस्थान में मुसलमानों की स्थिति बहुत खराब है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने मुसलमानों को विष्वास दिलाया कि भाजपा उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा और महामंत्री सतीश पूनिया ने भी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया। कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमीन पठान ने सभी जिलों से आए हुए मुस्लिम कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से वसुंधरा राजे की प्रदेशव्यापी प्रस्तावित यात्रा को सहयोग एवं उसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आव्हान किया। कार्यसमिती की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलावत खां, फिरोज खां, हिदायत खां धौलिया, पूर्व विधायक गुल मोहम्मद, विधायक अब्दुल सगीर, रेशमा हुसैन, मुमताज भाटी, हमी मेवाती, जंगबहादुर खान, शहर जिलाध्यक्ष मिर्जा जफर बेग सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष उपस्थित थे। मंच का संचालन मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुनव्वर खां ने किया।

error: Content is protected !!