जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आम बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि इस बजट में सरकार की न तो कोई दिशा है और न ही कोई नीति। इस बजट ने देश की जनता को तो निराश किया ही है, राजस्थान की जनता को भी उपेक्षित रखा है। श्रीमती राजे ने कहा है कि राजस्थान को न तो रिफाइनरी मिली और न ही विशेष दर्जा। जबकि राजस्थान की ये दो बड़ी मांगे है, जिनको पूरा करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश की जनता को कई बार आश्वासन दे चुकी है। क्या ये ही कड़ी से कड़ी जुडऩे का परिणाम है। ये कितने दुर्भाग्य की बात है कि पेयजल और विद्युत इन्फ्रास्टक्चर के लिए राजस्थान को इस बजट में कुछ नहीं दिया गया। सही मायने में तो इस बजट में महंगाई को कम करने, राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण करने और रोजगार के अवसर प्रदान करने का कोई प्रयास नहीं है। टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं करने से नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लोग निराश हुए हैं।
Comments are closed.