IPS के गाल को चीरते हुए निकल गई बदमाशों की गोली

ipsजयपुर/अलवर.अलवर के भिवाड़ी थाने में तैनात आईपीएस देशमुख पारिस अनिल को बदमाशों ने गुरुवार रात को भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके में गोली मार दी। गोली उनके गाल को चीरती हुए निकल गई। देशमुख अलवर के भिवाड़ी इलाके से बदमाशों का पीछा करते हुए पहाड़ी पहुंचे थे और दो बदमाशों को दबोच लिया था। इस दौरान गैंग के अन्य साथियों ने 12 बोर से फायर कर दिया। पारिस को हरियाणा के फिरोजपुर झिरका अस्पताल में भर्ती कराया है।
अलवर एसपी उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों ताहिर तथा नसरू को गिरफ्तार कर तिजारा हाईवे से लूटी गई दो कारें बरामद कर ली हैं। बदमाशों के हथियार भी जब्त किए हैं। पुलिस गिरफ्त में आता देख ताहिर ने देशी कट्टे से देशमुख पर फायर किया था।
अलवर के पूर्व पार्षद जोगेन्द्र कोचर रविवार रात को पत्नी के साथ कार में रोहतक से अलवर आ रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने कार, नकदी, ज्वैलरी आदि समेत दंपती को लूट लिया। भिवाड़ी एएसपी देशमुख को गुरुवार को सूचना मिली थी कि बदमाश पहाड़ी के आसपास हैं। इस पर आईपीएस ने बदमाशों की घेराबंदी कर पीछा किया और दो बदमाशों को दबोच लिया।
‘देशमुख पर फायर की सूचना के बाद तत्काल ही एसपी और आईजी को मौके के लिए रवाना कर दिया था। वे खतरे से बाहर हैं।’
error: Content is protected !!