घुनघुटी छात्रावास अधीक्षक निलंबित होंगे

pali2pali1उमरिया – कलेक्टर सुरेन्द्र उपाध्याय ने पाली विकासखंड मुख्यालय स्थित पोषण पुर्नवास केंद्र, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र, बालक एवं कन्या छात्रावास, उचित मूल्य दुकान घुनघुटी, हेड स्टार्ट , निर्माणाधीन अतिरिक्त भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक शाला गांधी ग्राम का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम मिलिन्द्र नागदेवे, खाद्य अधिकारी टाण्डेकर, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास रितेश दुबे, बीआरसी पाली के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बालक छात्रावास अधीक्षक नर्वद सिंह तथा कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास अधीक्षक ज्योत्सना पांडेय को विभिन्न अनियमितताओ के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करनें, माध्यमिक शाला बालक एवं कन्या में बच्चो की कम उपस्थिति और बालक में छात्र संख्या के अनुसार दो अतिरिक्त शिक्षको को पदस्थ होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए हटानें, बालक छात्रावास में एक वर्ष से 15 हजार रू0 विद्युत देयक का भुगतान नही होने के कारण विद्युत सप्लाई बंद होंने के लिए जांच के निर्देश दिए ।

कलेक्टर उपाध्याय ने मोबाईल पर कार्यपालन यंत्री एमपीईबी श्री लोखंडे को निर्देशित किया कि वे विद्युत लाईन अविलंब जुड़वा कर सूचित करें देयक भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। घुनघुटी मे हेड स्टार्ट बंद पाया गया और साफ सफाई के आभाव में कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण धूल धुलसित मिलें इसके लिए प्रभारी शिक्षक को साफ सफाई के निर्देश देते हुए कम्प्यूटर की नियमित कक्षाएं लगाने हेतु कहा।

ग्रामीणों ने बताया कि घुनघुटी की नल जल योजना 23 हजार रूपये बिजली देयक भुगतान न होने के कारण बंद पड़ी है इसके लिए पूर्व कलेक्टर ने 60 हजार रू0 की राशि विद्युत देयक भुगतान हेतु प्रदाय की गई थी। उपस्थित सरपंच पति ने बताया कि उक्त राशि नही मिली और सचिव के असहयोग के कारण नल जल योजना संचालित नही हो सकी। तत्कालिक सचिव निलंबित है वर्तमान सचिव को कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि वे उक्त राशि का पता लगाकर भुगतान करें और विद्युत लाईन जुड़वायें। इस अनियमितता की जांच के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा है कि यदि सरपंच दोषी हो तो उसके विरूद्ध धारा 40 की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

शाला परिसर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 5.90 लाख से अतिरिक्त कक्ष भवन स्वीकृत किया गया था जिसका कार्य 6 माह से बंद है उसे तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश सरपंच को दिए। इसी प्रकार 3.85 लाख रू0 की लागत से पंच परमेश्वर से अंतर्गत सी सी रोड निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी जिसमें 2 लाख रू0 आहरित कर लिया गया और कार्य प्रारंभ नही किया गया इसकी जांच कर तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए।

चिपरू कोल को मिला इंदिरा आवास

कलेक्टर सुरेन्द्र उपाध्याय से निरीक्षण के दौरान 60 वर्षीय चिपरू कोल पिता चरघडिय़ा निवासी घुनघुटी ने विनय की कि मुझे आवासहीन होने के बावजूद भी इंदिरा आवास अभी तक नही दिया गया। इस पर कलेक्टर ने चिपरू की दशा देख मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली को मौके पर निर्देशित किया कि तीन दिवस के अंदर इंदिरा आवास की राशि उनके खाते मे अंतरित कराएं और इनका नाम गरीबी रेखा में जुड़वाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कलेक्टर के भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र घुनघुटी में कम बच्चो की उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की गई वहीं पूरक पोषण आहार एवं मध्यान्ह भोजन मीनू के आधार पर वितरण पाया गया। इसी परिसर में उप स्वास्थ्य केन्द्र घुनघुटी स्थापित था जिसमें 5 कर्मचारी पदस्थ थे और सभी नदारत पाए गए। इनमें एएनएम शशि कला ंिसह, पार्वती गुप्ता, अंजेय कुमार प्रजापति एमपीडब्ल्यू, रामकुमार छांटा एलटी तथा मोहन सिंह चौकीदार शामिल है। अनुपस्थित कर्मचारियों की जांच करनें और उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश स्वा0 विभाग के अधिकारियो को दिए।

गांव के अंदर स्थापित घुनघुटी आंगनबाडी केंद्र क्र0 2 को स्थानांतरित करें

कलेक्टर ने घुनघुटी ग्राम के अंदर स्थापित आंगनबाड़ी क्रमांक दो को आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक एक जो रोड साइड में है वहां स्थानांतरित कराने के निर्देश परियोजना अधिकारी पाली को दिए।

कलेक्टर गांधी ग्राम पहुंचे

पाली विकासखंड के पहाड़ के मध्य स्थापित दूरस्थ ग्राम गांधी ग्राम पहुंचे जहां प्राथमिक शाला भवन का अवलोकन किया जिसमें 14 बच्चो में से 8 उपस्थित पाए गए । कलेक्टर सुरेन्द्र उपाध्याय ने छात्रो की कम उपस्थिति के संबंध में पूछताछ की जिसमें शिक्षक ने बताया कि अभिभावक काम पर कहीं गए है जहां अपने बच्चो को साथ ले गए।

कलेक्टर ने बच्चो की देख रेख हेतु तत्काल गांधी ग्राम में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिए। स्कूल में बेहतहरीन मध्यान्ह भोजन देखकर खुशी जाहिर करते हुए रसोईयों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान गणेश भूमियां ने इस आशय की शिकायत की कि इंदिरा आवास की एक किश्त प्राप्त हुई है , काम भी करा लिया गया है दूसरी किश्त के आभाव में मकान अधूरा है इसके लिए तत्काल राशि जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

पति पत्नी का नसबंदी आपरेशन फेल

गांधी ग्राम निवासी 35 वर्षीय मयकू भूमिया ने कलेक्टर से फरियाद की कि 2008 एवं 2010 में पति पत्नी दोनो ने नसबंदी आपरेशन कराया था जो असफल हो गया उसके पश्चात दो बच्चो का जन्म हुआ। इसके लिए कलेक्टर ने मयकू को आश्वस्त किया कि उसे क्षतिपूर्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने दुबारा नसबंदी आपरेशन कराने की सलाह मौके पर दी। इसी प्रकार घुनघुटी निवासी गुडिय़ा बाई का भी नसबंदी आपरेंशन फेल हुआ है उसे भी क्षति पूर्ति दिलानें का आश्वासन कलेक्टर ने दिया।

Comments are closed.

error: Content is protected !!