जयपुर। राजस्थान पत्रकार परिषद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बजट में पत्रकारों के लिए कुछ प्रावधान करने के लिए ज्ञापन भेजा है। पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, कार्यकरी अध्यक्ष नीरज मेहरा, उपाध्यक्ष रोशनलाल शर्मा, महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बजट में अधिस्वीकृत पत्रकारों को वोल्वो में यात्रा और पीआरओ एपीआरओ पद में नियुक्ति के लिए एक कोटा निर्धारित किया जाए। जिस प्रकार न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति पर वकीलों का कोटा निर्धारित है, उसी प्रकार पत्रकारों का भी पीआरओ, एपीआरओ की नियुक्ति में भी कोटा निर्धारित किया जाना चाहिए।