टोने-टोटके के चक्कर में चली गई जान

jaduसांवेर। समीपस्थ ग्राम पंचोला में रविवार को अपने घर में चूहे का बिल बंद करते वक्त एक महिला को बिल में बैठे सांप ने डंस लिया। डंसने के मात्र 15 मिनट में ही महिला की मौत हो गई। नियम कायदों से अनजान परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम करवाए ही अंतिम संस्कार करवा दिया।

शामूबाई पति बनेसिंह परिहार (36) रविवार की दोपहर घर में काम कर रही थी। कच्चे आंगन में चूहों द्वारा बना लिए गए बिल को बंद करने के लिए वह बिल के मुहाने पर पत्थर लगा रही थी कि बिल में बैठे सांप ने उसकी उंगली में डंस लिया। सर्पदंश से हलाकान महिला को घर के लोग पहले गांव में ही स्थित तेजाजी के स्थानक पर जहर उतारने झाड़-फूंक करवाने ले गए।

इलाज से पहले ही मौत
अचेत महिला को सांवेर के निजी अस्पताल में भी इलाज हेतु ले गए, किन्तु उसने पहले ही दम तोड़ दिया था। मृतका के भाई मुकेश पंवार ने बताया कि सर्पदंश के बाद लोगों ने सांप को मार दिया था, लेकिन हैरानी की बात है कि फिर वहीं से एक सांप और निकलाा जिसे संपेरों को बुलाकर पकड़वाया गया। पंवार ने बताया कि सर्पदंश से मौत होने पर शासन की ओर से सहायता राशि दी जाती है यह उन्हें या परिजनों को पता ही न था इस कारण शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया ।

error: Content is protected !!