जयपुर. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले की रामसर तहसील के 8 गांवों को खरीफ संवत 2069 के लिए अभावग्रस्त घोषित किया है।
अधिसूचना के अनुसार जिले की रामसर तहसील के नोपाटिया, नई सियाई, लीलनगर, भाचसर, लसूआ, बलू का पार, सियाई तथा जैताणियों का पार ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
इन गांवों पर राजस्थान अफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसीडिंग्स) एक्ट, 1952 के विभिन्न प्रावधान 15 जुलाई, 2013 तक लागू होंगे।