बजट में राजसमन्द जिले की उपेक्षा – भाजपा

bjp lotoराजसमन्द |  भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किये गए बजट को चुनावी बजट की संज्ञा देते हुए कहा की गहलोत की घोषणाए पिछले चार सालों में किये गए पापों पर राहत के छीटें भी नहीं दे पायेंगी | भाजपा ने कहा की बजट के जरिये कांग्रेस  ने चुनावी मैदान में आने की कोशिश की है | मुख्यमंत्री गहलोत अब तक तो कुम्भकरनी नींद सोये रहे और जब उलटी गिनती शुरू हुई तो जनता की याद आ रही है | भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी,महामंत्री महेश पालीवाल, पूर्व जिला प्रमुख हरिओम सिंह राठोड़, जिला मीडिया प्रभारी मधु प्रकाश, नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पालीवाल ने बजट को नाकारा बताते हुए कहा की बजट में पूरी तरह से राजसमन्द जिले की उपेक्षा की गई है | २०० करोड़ रूपये की सालाना आय देने वाले जिले को जो मिला हे वो ऊंट के मुह में जीरे के बराबर है |

– मधु प्रकाश लढढा

error: Content is protected !!