जयपुर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज जयपुर में शान्तिपूर्ण प्रदर्षन कर रहे वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज व आसूंगैस के गोले छोड़ने की कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री अषोक गहलोत विधान सभा में अपने बजट भाषण में राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष में 1 करोड़ रूपये की राषि की घोषणा कर वाहवाही लूट रहे थे तो दूसरी ओर निर्दोष, निरअपराध और अपने हक की आवाज बुलन्द कर रहे वकीलों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया जा रहा था। उन्होेंने कहा कि लोकतन्त्र में सबकों अपनी बात कहने का हक है परन्तु यह सरकार लोकषाही के बजाय तानाषाही में विष्वास करने लगी है। उन्होंने राज्य सरकार से दोषी अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के साथ ही वकीलों की उचित मांगों को स्वीकार करने की अपील की है।