जब जींस-टी शर्ट पहन अमेरिका पहुंची यह ‘सरपंच’ तो देखते रह गए लोग

sarpanch8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। राजस्थान में ऐसी कई महिलाएं हुई हैं, जिनका कुछ रोचक इतिहास रहा है या फिर जिन्होंने देश-दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने पाठकों के लिए लाया है ऐसी ही कुछ महिलाओं के जीवन के दिलचस्प पहलू, जिन्होंने राजनीति, खेल, बॉलीवुड आदि क्षेत्रों में राजस्थान का नाम रोशन किया है। आज हम आपको बता रहे हैं राजस्थान की उस बेटी की कहानी संभवतः भारत की पहली महिला MBA सरपंच है।

जयपुर से 60 किमी की दूरी पर टोंक जिले में एक गांव जिसका नाम है सोड़ा, जहां की सरपंच हैं छवि राजावत।31 वर्षीय छवि राजावत भारत की शायद पहली महिला सरपंच हैं जो एमबीए किए हुए हैं।जहां एक ओर उच्च योग्यताधारी युवक/युवतियां कार्पोरेट जगत की ओर भाग रहे हैं वहीं विकास का सपना लिए हुए छवि ने गांव की बागडोर संभाली।

 ऐसा नहीं है कि छवि ने कार्पोरेट जगत में काम नहीं किया हो, सरपंच बनने से पहले वे कार्लसन ग्रुप ऑफ़ होटल्स और कम्युनिकेशन कंपनी एयरटेल में काम कर चुकी हैं लेकिन अपने उस गांव की मिट्टी जहां वे पैदा हुईं उन्हें अपने करीब खींच लाया।
error: Content is protected !!