नीले शहर में बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारों का मेला, एंट्री फीस 30 लाख रुपये

wollywoodजोधपुर.‘इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन’ सहायतार्थ 8 व 9 मार्च को उम्मेद भवन और मेहरानगढ़ दुर्ग में होने वाली हेरिटेज वस्तुओं की नीलामी में बोली लगाने के लिए एंट्री फीस 30 लाख व 15 लाख रुपए रखी गई है। यह फीस डोनेशन के रूप में ली जाएगी।

कॉक्स एंड किंग्स का वह गोपनीय पत्र मिला है, जिसमें इस फीस का उल्लेख है। ऐसे बोलीदाता जो 30 लाख रुपए देंगे, वह उम्मेद भवन में ठहर सकेंगे और भ्रमण के लिए लग्जरी कार की सुविधा दी जाएगी जबकि 15 लाख के पैकेज में ठहरने की व्यवस्था होटल ताज हरि में की जाएगी।
error: Content is protected !!