जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यहां शिक्षा संकुल से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय गाइड्स जम्बूरेट की ‘बेटी बचाओ रैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में राज्यभर से आइ गाइड्स (छात्राओं)ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने रैली में महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से हाथों में ली हुई तख्तियों पर लिखे ‘बेटी बचाओ, कन्या भू्रण हत्या पाप है, बेटा-बेटी एक समान’ नारों को देखकर कहा कि इससे प्रदेश में एक संदेश जायेगा जो महिलाओं के उत्थान, उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण की दृष्टि से एक बड़ा संदेश है। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इसे रोकना समाज हित में है।
इस अवसर पर गहलोत ने गाइड्स का आह्वान किया कि महिला सशक्तीकरण के जिस उद्देश्य से
अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है, उसी भावना से गाइड्स, महिलाओं एवं बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और चहुंमुखी विकास में अपना भरपूर योगदान देने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सर्वांगींण विकास के लिए कई नई-नई योजनाएं
बनाई हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में ‘जननी शिशु सुरक्षा योजना’ बहुत कामयाब रही है इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि बालिकाओं की गरिमा और समाज में उनके महत्व को बनाये रखने की दृष्टि से हमने देश में पहली बार बालिका नीति बनाई है। श्री गहलोत ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राजकीय विद्यालयों में 8वीं पास बालिका को नवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर साईकिल देने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कन्या भू्रण हत्या जैसे अमानवीय कृत्यों की रोकथाम के लिए सामूहिक रूप से गाइड्स को संकल्प भी दिलाया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री ए.ए.खान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने
महिला सशक्तीकरण की दिशा में जो कार्यक्रम लागू किये हैं उनमें बेहतर सफलता मिली है और इससे
महिलाओं, बच्चियों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि गाइड्स बालिकाएं समाज और राष्ट्रहित के कार्य
सीखने के साथ महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में आगे आएं।
इस अवसर पर स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट एवं गाइड्स, श्री निरंजन आर्य ने सभी अतिथियों का
स्वागत करते हुए बताया कि राजस्थान स्काउट्स गाइड्स की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य के हर जिला और पंचायत स्तर पर गाइड रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2013-14 के वित्तीय बजट में स्काउट-गाइड्स के लिए 6 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है तथास्काउट गाडड्स के लिए आवासीय विद्यालय बनाने की घोषणा की है जो पूरे देश में पहला प्रयास होगा। इस अवसर पर स्टेट कमिश्नर (गाइड), वीणा प्रधान ने भी विचार प्रकट किये।