छात्रा के अवैध बच्चे को जन्म देने का मामला गरमाया

deedwana samacharनागौर जिले के डीडवाना के पावटा गाँव में जर्मन सरकार और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से चलने वाले अम्बेडकर आवासीय विधालय अध्यनरत छात्रा  ने  अवैध  बच्चे को जन्म देने के मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है|आज डीडवाना के कचहरी परिसर के बाहर मेघवाल समाज के लोगो ने प्रदर्शन किया और घटना के विरोध में समाज के लोग भी लामबंद होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये है| धरने में समाज के सैंकड़ो लोग शामिल होकर घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की । धरने में बैठने से पहले समाज के लोगो ने मेघवाल समाज सभा भवन से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक एक विशाल रैली भी निकाली | इस रैली में मेघवाल समाज के लोगो के साथ साथ राजपूत समाज वाल्मीकि समाज के लोग भी सामिल हुए | और घटना का विरोध जताते हुए धरने का समर्थन किया | मेघवाल समाज के लोगो की यह भी मांग है की प्रदेश भर में संचालित आवासीय स्कुल में कार्यरत पुरुष स्टाफ को तुरंत हटाया जाय और साथ ही पावटा आवासीय विद्यालय के एपीओ हुए प्राचार्य सहित निलम्बित वार्डन को स्कुल से तुरंत निकाला जाए ताकि जाँच प्रभावित नहीं हो सके और यहा अध्यनरत छात्राओं को फिर से कोई असुविधा नहीं हो और उनके अधयन्न में कोई बाधा नहीं आये | धरने पर बैठे लोगो की मांग है की पावटा आवासीय स्कुल में हुयी घटना के दोषियों को सजा दी जाय और छात्रा के बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया जाए ताकि असली गुनाहगार का पता लग सके।
-हनु तंवर निशब्द

error: Content is protected !!