वसुन्धरा से जियारत करके लौटे मुस्लिमों ने मुलाकात की

Photo News 003जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरूवार को उनके सरकारी निवास 13 सिविल लाइन्स पर मक्का मदीना में जियारत और उमराह करके लौटे मुस्लिम समाज के लोगों ने मुलाकात की। यहां गौरतलब है कि श्रीमती राजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुस्लिम समाज के एक दल ने मक्का मदीना में गत दिनों जियारत की थी। वहां से लौटकर इस दल ने मक्का मदीना के आबे जमजम, खजूर और तसबीह भी श्रीमती राजे को पेश किये। उमराह करके लौटेे मुती शमीम अशरफ, मौलाना फसीउद्दीन कादरी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष अमीन पठान सहित सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रीमती राजे का इस्तेकबाल भी किया।

error: Content is protected !!