थाने में मौत मामले में पूर्व मंत्री का धरना

goolma deviजयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना थाने में अवैध हिरासत के दौरान एक शख्स की मौत का मामला उलझता जा रहा है। मृतक का गुरुवार को नौवें दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका वहीं पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक गोलमा देवी विधानसभा के दरवाजे पर धरना देकर बैठ गई हैं। मृतक का शव हलैना थाने में रखा हुआ है और उसकी पत्नी और बहन गोलमा देवी के साथ विधानसभा पर ही धरने पर बैठी हैं।

धरने पर बैठी पूर्व मंत्री गोलमा देवी की मांग है कि मामले की सीबीआई से जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि किशोर हलैना थाने में अवैध हिरासत में रखा गया जहां यातनाओं की वजह से उसकी मौत हुई थी।

error: Content is protected !!