जयपुर / राजस्थान की जानी मानी फिल्म अदाकारा नीलु और अरविंद का कल राजस्थान आगमन पर राजस्थान के सैंकड़ों कलाकारों ने फिल्म अभिनेता राज जांगिड के नेतृत्व में जयपुर हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की बेटी कहे जाने वाली राजस्थानी फिल्मों की सुपर सितारा जिसे गांव गावं में ‘भोमली’ के नाम से जाना जाता है और अब भारत के हर शहर के हर घर घर में ‘भाभो’ के नाम से राजस्थान की कला,संस्कृति व वेश भुषा तथा भाषा को जिंदा रखने वाली राजस्थान की लाडली नीलु जिसने 53 वर्ष की आयु में भी रियलिटी शो नच बलिए में डांस का महा मुकाबले की रणभूमि में उतरकर राजस्थान का नाम चारो दिशाऔ में गौरवान्वित कर मान सम्मान दिलाया, ऐसी राजस्थान की अदाकारा का आज राजस्थान के जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राजस्थान के फिल्म वितरक, निर्माता, निर्देशक, लेखक व विभिन्न श्रेणी के कलाकारों द्वारा राजस्थानी परम्परा का निर्वाह करते हुए नीलु को चुन्नड़ी व अरविन्द को साफा पहना कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर फिल्म निर्माता अर्जुन सुखवाल, फिल्म लेखक निर्देशक प्रवीण शर्मा, कोरियोग्राफर नटराज, फिल्म सहनिर्देशक गुड़ीया विजयवर्गीय, ममता राठी, अमृता दुबे, यमुना शंकर बैरागी, लेखक एवं कवि अशोक गर्ग, मुरलीधर शर्मा, जसवन्त सिंह, रोहित पुरोहित, शुभम पुरोहीत, मुकेश सोनी, कुलदीप छिपा, सुनिल सोनी, अमित शर्मा, पवन वैष्णव, ललित गौतम, नितिन हरगन, प्रभात जांगिड़, उर्वशी दरगड़ एवं राजस्थानी फिल्मों से जुडे सैंकड़ों कलाकार एवं टेक्नीशियन्स उपस्थित हुए।
-राज जांगिड़
फिल्म निर्माता एवं अभिनेता
9829033630

Comments are closed.