सेमारी (उदयपुर)। जोधपुरिया और ब्रह्मपुरी गांव मार्ग पर स्थित सरकारी स्कूल के निकट शनिवार दोपहर निजी ट्रेवल्स बस में करंट बहने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 6 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा किसी वाहन को बचाने के चक्कर में घटा। निजी बस अंसतुलित होकर सड़क किनारे खड़े पोल से टकरा गई। इससे तार टूटकर बस पर आ गिरे। हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। सेमारी थानाघिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि हादसा दोपहर करीब पौने दो बजे घटी। बस में अचानक करंट बहने से निकटवर्ती सलूंबर कस्बे के बामनिया गांव निवासी और वाहन मालिक कल्याण सिंहा ,ओड़ा-रसाड़ा गांव की एक महिला बबली मीणा पति मगन लाल और मानपुरा निवासी रूपलाल (20) पिता नगाराम की मौत हो गई। हताहतों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना देकर बुलाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस सेमारी से सलूंबर की ओर जा रही थी। सलूंबर की ओर से आने वाले चौपहिया वाहन की गति तेज होने से निजी बस के चालक ने बस को सड़क से नीचे उतारा तो वह संतुलन खो बैठी और विद्युत पोल से टकरा गई। पोल से लटके तार बस पर आ गिरे। इससे बस में करंट बह गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले सात जने करंट की चपेट में आ गए। बाकी तेजी से उतर कर नीचे आ गए।