जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के मकराना उपखंड में फेसबुक पर एक धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने पर खासा बवाल हो गया। एक समुदाय विशेष की उग्र भीड़ ने आज सुबह कस्बे में जमकर उत्पात मचाया। सुबह 10 बजे एक विरोध रैली के रूप में एकत्रित भीड़ उग्र हो गई और पुलिस स्टेशन पर पथराव करना आरंभ कर दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस बस को भी आग के हवाले कर दिया। थाने पर पथराव के बाद उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस छोड़नी पड़ी। करीब दो-ढ़ाई घंटे तक चले इस घटनाक्रम में थानाधिकारी सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर नागौर और अजमेर जिले के आला पुलिस अधिकारी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद ही कस्बे का बाजार पूरी तरह से बंद है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को एक युवक ने धर्म विशेष के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी को लाइक किया और इसके बाद उसका विरोध शुरू हुआ। रातोंरात समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस में नामजद मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। इसी मुद्दे पर आज सुबह संगठित युवाओं ने विरोध रैली निकाली, जिसके बाद हंगामा हुआ।