जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गुरुवार से शुरू होने वाली ‘सुराज संकल्प यात्रा’ के लिए दो शानदार ऐसी बसों वाले आधुनिक रथ हैं। इनमें वे सभी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जैसी किसी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा में होती है। यह भी प्रावधान है कि अगर वसुंधरा राजे अगर चाहेंगी कि वे जनसभा को संबोधित करें तो उन्हें सिर्फ बस के एक कोने में खड़ा होने होगा और एक बटन दबाते ही वे बस से ऊपर एक मंच पर आ जाएंगी। एक निजी कंपनी में रथों को बनाने में एक माह लगा। रथ तैयार करने वाली टीम ने काम शुरू करने से पहले और काम खत्म होने तक अब तक बने सभी रथों का बारीकी से अध्ययन किया है। बड़ा रथ 12 मीटर और छोटा 7 मीटर लंबा है। रथों के बाहरी हिस्सों में वसुंधरा राजे सहित भाजपा नेताओं के चित्र और जनता को लुभाने वाले नारे लिखे गए हैं।
फैक्ट्री के कर्मचारियों के अनुसार, ये रथ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के लिए बने रथों से भी ज्यादा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। कूकस की आजाद कोच प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में अप्रैल 2003 में वसुंधरा राजे और उससे पहले मुरली मनोहर जोशी की रथयात्रा के लिए भी रथ तैयार किए थे।
फैक्ट्री के विशेषज्ञ इंजीनियरों ने बताया कि रथों में किसी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा की तरह चेयर्स, लिफ्ट, गेट आदि का मूवमेंट हाइड्रोलिक सिस्टम से किया गया है। बड़े रथ में आठ सीटों के अलावा तीन साइड सीटें भी लगाई गई है। इसकी सबसे पीछे की कॉर्नर सीट पर वसुंधरा राजे बैठेंगी। इनके अलावा सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक भूपेन्द्र यादव सहित कुछ प्रमुख नेताओं को जगह मिलेगी। एक रथ में ड्राइवर सीट के ठीक पीछे, दूसरे में रथ के पिछले हिस्से में लिफ्ट लगाई गई है। दोनों लिफ्ट का उपयोग छोटी-छोटी सभाओं में मंच के रूप में होगा। बस के अंदरूनी हिस्से से वसुंधरा लिफ्ट में खड़ी होंगी। बस की छत का एक हिस्सा खुलेगा। लिफ्ट इसमें सेफपर निकल जाएगी और वसुंधरा राजे अभिवादन करती लोगों के सामने होगी। बड़े रथ के पिछले एक हिस्से में पैंट्री काउंटर है, जिसमें रेफ्रिजिरेटर, कॉफी और टी मशीन, माइक्रोवेव सहित अन्य सुविधाएं हैं। सर्विस काउंटर पर केयर-टेकर हमेशा बैठा होगा, जो खाने-पीने की व्यवस्था जुटाएगा। बड़े रथ में दो और छोटे में एक टीवी सिस्टम लगाया गया है। बड़े रथ में आमने-सामने देखती चेयर्स पर दोनों ओर टीवी देखे जा सकेंगे। इनमें हाई क्वालिटी म्यूजिक सिस्टम भी लगाए गए है। वसुंधरा टीवी के माध्यम से न केवल देश-दुनिया से जुड़ी रहेगी, बल्कि मीडिया में यात्रा कवरेज पर भी नजर रखेंगी। दोनों रथों में विश्राम के लिए विशेष आरामदायक सोफे लगाए गए है। इसके लिए ऐसा स्पेस भी दिया गया है, जिसमें मेडिटेशन, योग आदि किया जा सके। साथ ही अध्ययन के लिए सीटों के ऊपरी हिस्से में दो-दो होल्डिंग एलईडी लैंप लगाए गए हैं, जिन्हें सीट पर बैठने वाला व्यक्ति ही संचालित कर सकेगा।
राजनाथ करेंगे रवाना
वसुंधरा राजे की रथ यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह गुरुवार को रवाना करेंगे। चारभूजा मंदिर से शुरू होने वाली यात्रा 21 जुलाई को जयपुर में समाप्त होगी। सात चरणों में 200 विधान सभा क्षेत्रों से गुजरेगी यह यात्रा। गुरुवार को दोपहर 12 बजे बड़ी आमसभा होगी।