जयपुर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आईपीएल में उनके क्रेज को अब भी भुनाया जा रहा है। जयपुर में 17 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ उनके मैच के टिकट सबसे महंगे रखे गए हैं। यही नहीं के स्टेडियम के नॉर्थ ईस्ट लॉन, नॉर्थ ब्लॉक और प्रेसीडेंट बॉक्स के क्रमश: 2500, 4000 और 15000 हजार रुपए वाले टिकट की ऑनलाईन बुकिंग भी बंद कर दी गई हैं।
आईपीएल-6 के जयपुर में होने वाले 8 मैचों में सचिन तेंदुलकर वाली टीम मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 17 अप्रैल को होने वाले मैच के सभी टिकट अन्य मैचों की तुलना में महंगे रखे गए हैं। इस मैच का सबसे सस्ता टिकट (ईस्ट स्टैंड-500 रुपए)भी अन्य मैचों से महंगा रखा गया है। जबकि इससे ऊपर वाले टिकट 700 (नॉर्थ वेस्ट स्टैंड) और 1000 (साउथ ईस्ट स्टैंड) रुपए में बेचे जा रहे हैं, जिनकी अन्य मैचों में क्रमश: 400 और 800 रुपए कीमत रखी गई हैं।