कांग्रेस निकाले पश्चाताप और क्षमा यात्रा-वसुन्धरा

vasundhara 21राजसमंद। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि साढे चार साल से जनता पर जुल्म ढा रही कांग्रेस को अब संदेश यात्रा नहीं पश्चाताप और क्षमा यात्रा निकालना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस की सरकार में जनता ने जो तकलीफें झेली है, वह अत्याचारों की पराकाष्ठा है। इसलिये जनता ने भी अब इस सरकार को नकारने का दृढ़ निश्चय कर लिया है। श्रीमती राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के दूसरे दिन नाथद्वारा और राजसमंद में आयोजित विशाल सभाओं में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महंगाई और देश की अर्थव्यवस्था पर कहते हैं कि पैसे पेड़ पर नहीं लगते, प्रधानमंत्री को भी समझ लेना चाहिए कि वोट भी पेड़ों पर नहीं लगते, जिन्हें कांग्रेस तोड़कर मत पेटियों में डाल दे। मत पेटियों में वोट तो जनता के हाथों से ही डलते हैं और जनता ने फैसला कर लिया है कि देश हो चाहे प्रदेश इस बार वह कुशासन का प्रतीक बनी कांग्रेस सरकारों को नकार कर रहेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा है। उसी का नतीजा सांगानेर की घटना है। गृह विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के पास है, इसलिये इस घटना की जिम्मेदारी उनकी ही है। प्रदेश के इतिहास में सबसे ज्यादा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की घटनाएं इस सरकार के कार्यकाल में हुई।
श्रीमती राजे ने कहा कि सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में विकास पर कम ध्यान दिया। मैं कहां गई, मैं कौनसी साड़ी पहनती हूं, मैं कौनसी चूड़िया पहनती हूं, मैं क्या बोलती हूं इस पर ज्यादा ध्यान दिया। कांग्रेस हमेशा यही कहती रही कि मैं चार साल कहां थी। मुख्यमंत्री तो गोपालगढ़ की मस्जिद में मुसलमानों पर गोलियां चलवाकर राजधानी में राजनीति कर रहे थे और मैं गोपालगढ़ में उनका दुख दर्द बांट रही थी। मुख्यमंत्री जी की सरकार जोधपुर में नकली दवाओं से प्रसुताओं की जान ले रही थी उस वक्त मैं उनके परिजनों के आंसू पोंछ रही थी।
फिर गड्डे में राजस्थान – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजे ने कहा कि पूरे पांच साल मेहनत करके हमारी भाजपा सरकार ने जिस राजस्थान को पिछडे़पन के गड्डे से निकाला था हमारे उस प्रदेश को इस कांग्रेस सरकार ने वापस पिछडे़पन के गड्डे में धकेल दिया है।
आठवीं में पास करना देश के भविष्य के साथ षड़यंत्र – वसुन्धरा ने कहा कि आठवीं कक्षा में सब बच्चों को पास करने का इस सरकार का नियम हमारे बच्चों के भविष्य को बिगाड़ने का षड़यंत्र है।
तिरूपति जैसा मंदिर बनाना चाहती थी नाथद्वारा को – श्रीमती राजे ने कहा कि वह नाथद्वारा में तिरूपति जैसा भव्य मंदिर बनाना चाहती थी। इसके लिए उनकी सरकार ने बहुत काम किया और उसमें सफलता भी मिली। लेकिन इस सरकार ने आते ही इस पुण्य काम को रोक दिया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, विधायक राजेन्द्र राठौड़, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, विधायक कल्याण सिंह, विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रदेश महामंत्री कालीचरण सराफ एवं रामचरण बोहरा ने भी सभाओं को सम्बोधित किया।
कड़ी से कड़ी तो जोड़ी है लेकिन …..
रेलमगरा (राजसमंद)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस ने चुनाव में कड़ी से कड़ी जोड़ने की बात कहकर जनता से  वोट लिये थे। इसके बावजूद वह प्रदेश को विकास की कड़ी से नहीं जोड़ पाई। हां इस सरकार ने कड़ी से कड़ी तो जोड़ी है लेकिन महंगाई से, भ्रष्टाचार से, अपराधों से और बेरोजगारी से।
श्रीमती राजे सुराज संकल्प यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को रेल मगरा गांव में सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि अब तो बिजली मिल रही होगी, तो लोगों ने जवाब दिया नहीं। नौकरी, सड़क के बारे में पूछा तो जनसमूह का जवाब नहीं ही था।
श्रीमती राजे ने कहा कि 36 की 36 कौमों के कल्याण के लिए उन्होंने आरक्षण विधेयक 2008 पास करवाया था, जिससे गुर्जर सहित विशेष पिछड़ा वर्ग को 5 तथा आर्थिक रूप से पिछड़ों को 14 प्रतिशत आरक्षण मिलता। लेकिन इस सरकार ने इस बिल को केन्द्र में अपनी सरकार होने के बावजूद 9वीं अनुसूचि में नहीं डलवाया। क्योंकि सरकार इन जातियों को आरक्षण देना ही नहीं चाहती।

error: Content is protected !!