भगवान पाने की चाह में फंदा लगाया

fansiजयपुर। स्वयं की जीवन लीला समाप्त कर भगवान को पाने के अंधविश्वास के चलते राजस्थान के सीकर शहर में एक टेलर ने खुदकुशी कर ली। सुसाइड में उसने लिखा कि मरकर भी अमर है नाम उस जीवन का जो प्रभु चरण में प्राण अर्पण करें? इसलिए भगवान प्राप्ति के लिए स्वयं की बलि चढ़ा रहा हूं। अशोक ने किसी को परेशान न करने के लिए लिखा है।

सीकर में छीपों का मोहल्ला निवासी अशोक सिलाई की दुकान पर काम करता था और उसने दुकान में ही फंदा लगा लिया। मंगलवार सुबह 9 बजे तक दुकान नहीं खुलने पर पड़ोसी दुकानदारों को शक हुआ। दुकान के छोटे शटर का ताला तोड़ा गया। अंदर अशोक फंदे पर लटका हुआ था।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गंगापुर सिटी में एक परिवार ने शिव प्राप्ति के लिए जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

error: Content is protected !!