राजीव गांधी सेवा केन्द्र के उद्घाटन में शिरकत करेगी किरण

kiran4राजसमंद। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेगी। जहां विभिन्न राजीव गांधी सेवा केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक माहेश्वरी शनिवार को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत फरारा में, पिपलांत्री में 11.30 बजे, बोरज में 12.30 बजे, पसुन्द में 1.30 बजे, बामणटुंकड़ा 3 बजे, मोही में 4.30 बजे, मादड़ी में 6 बजे एवं कुंवारिया में 7 बजे सहित अन्य पंचायतों में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

error: Content is protected !!