बीकानेर एवं पाली में नए मंडल कार्यालयों का गठन
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बीकानेर एवं पाली में नए मंडल कार्यालय प्रारंभ करने सहित मंडल कार्यालयों के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत की इस स्वीकृति से शिक्षा विभाग में मंडलों के भौगोलिक रूप से अत्यधिक विस्तृत कार्यक्षेत्र होने की समस्या दूर होगी। शिक्षकों एवं अन्य लोगों को मंडल संबंधित कार्यालय कार्य के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय एवं धन की भी बचत होगी।
मुख्यमंत्री ने बीकानेर एवं पाली में नए मंडल कार्यालयों के गठन के साथ ही बीकानेर मंडल में बीकानेर, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर तथा पाली मंडल में पाली, सिरोही एवं जालौर जिलों को सम्मिलित करने को मंजूरी दी है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने सीकर जिले को चुरू मंडल में सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीकानेर, हनुमानगढ़ एवं श्री गंगानगर जिले चुरू मंडल में, सीकर जिला जयपुर मंडल में तथा पाली, सिरोही एवं जालौर जिले जोधपुर मंडल के कार्यक्षेत्र में थे।