उदयपुर। उदयपुर नगर माहेश्वरी सभा के सत्र 2013-16 के निर्वाचन में भुवनेश माहेश्वरी अध्यक्ष एवं राजेन्द्र प्रसाद नुवाल सचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं।
नगरसभा के अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें बताया कि नगर सभा के चुनावों में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। उपाध्यक्ष भगवान दास मोहता एवं जगदीश चन्द्र देवपुरा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल काबरा, संगठन सचिव गोपी किशन आगीवाल, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सचिव चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी, क्रिड़ा सचिव शंकर जी मून्दड़ा एवं प्रचार प्रसार सचिव अरुण कोठारी बनें हैं। कार्यकारिणी सदस्य पद पर अनिल कुमार दाखेड़ा, प्रेमसुख चोखड़ा, रामनारायण मून्दड़ा, अशोक बिड़ला, बसंतीलाल चेचाणी, श्यामलाल लाहोटी, कमलेश जागेटिया, भगवान गुप्ता, सत्यप्रकाश मून्दड़ा, कमलेश धुप्पड़, मुकेश देवपुरा, सुनील भदादा, गोविन्द जेथलिया, रमेश काबरा, सुरेश चन्द्र तोतला, प्रकाश चन्द्र देवपुरा, राम बाबू खटोड़, एवं हरिवल्ललभ ईनाणी निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें नई टीम को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे महासभा की सभी योजनाओं का लाभ दिलवाने और सामाजिक सोहार्द बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे। नई कार्यकारिणी में युवा वर्ग एवं अनुभव का समुचित समन्वय है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधाकृष्ण गट्टानी का सोहार्दपूर्ण रीति से चुनाव करवाने पर आभार व्यक्त किया गया।