भाजपा देगी जिला कलक्टर को ज्ञापन

rajsamand samachar 01राजसमन्द | भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पालीवाल के पुत्र पर हुए प्राणघातक हमले की भाजपा ने कड़े शब्दों में निंदा की हे |

भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधु प्रकाश ने बताया की हमले के विरोध में नगर भाजपा द्वारा प्रात १० बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा | भाजपा ने कहा की हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की गयी तो शहर में अशांति का माहोल उत्पन्न सकता हे |  ज्ञापन नगर अध्यक्ष प्रवीण नंदवाना के नेतृत्व में दिया जायेगा |

error: Content is protected !!