किरण माहेश्वरी का 3 मई को राजसमंद में कार्यक्रम

kiranराजसमंद। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी अजमेर और नागौर जिले में सुराज यात्रा की व्यवस्थाओं को नियोजित कर प्रातः सड़क मार्ग से राजसमंद पहुंचेगी। वे प्रातः 9 बजे नगर परिषद के भाजपा पार्षदों की पूर्व बोर्ड बैठक में भाग लेगी।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि किरण माहेश्वरी मध्याह्न 1 बजे नगर परिषद बोर्ड की महासभा में भाग लेगी। वे अपराह्न 4 बजे राज्यावास शनि महाराज में रेगर समाज के सम्मेलन में सम्मिलित होगी।
किरण शुक्रवार को ही सांयकाल भाजपा के राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए झारखण्ड के लिए प्रस्थान करेगी। ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय जांच ब्युरों के राजनीतिक दुरुपयोग, सर्वाेच्च न्यायालय की अवहेलना, केन्द्र सरकार की मनमानी, कोयला घोटाले और रेडियो तरंगों के घोटाले में दोषियों को बचाने के विरोध में भाजपा राष्ट्र व्यापी प्रदर्शन कर रही है। वे रांची में राज्यपाल को ज्ञापन देने वाले दल का नेतृत्व करेगी।

error: Content is protected !!