12वीं विज्ञान का परिणाम घोषित, जोधपुर के सुरेंद्र बने टॉपर

bser logoराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग का परीक्षा का परिणाम गुरूवार को शाम 4 बजे घोषित किया गया। शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा जयपुर में राधाकृष्णन् शिक्षा संकुल स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नवनिर्मित राजीव गांधी विद्या भवन में परीक्षा परिणाम की घोषणा की।

विज्ञान वर्ग में जोधपुर के एपेक्स स्कूल सीनियर सेकेंडरी के छात्र सुरेंद्रपाल सिंह राठौड़ ने 97.60 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ पीएस वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिये कुल 1,83,519 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे। जिनमें से 1,80,459 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। सीनियर सैकण्डरी विज्ञान परीक्षा 2013 की अंकतालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केन्द्रों से शुक्रवार से प्राप्त की जा सकेगी। ये विद्यार्थी सेवा केन्द्र जयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीरा मार्ग, बनीपार्क, भरतपुर में राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महा मंदिर लाल मैदान, बीकानेर में राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा गेट, उदयपुर में राजकीय गुरू गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मल्टीपरपज और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर में स्थित है।

error: Content is protected !!