उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस शासन में मेवाड़ वागड़ अंचल सदैव ही उपेक्षा एवं भेदभाव का शिकार रहा है। संदेश यात्रा में मेवाड़ के विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर मुख्यमंत्री एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं की चुप्पी से ही यह स्पष्ट हो जाता है।
किरण नें कहा कि सरकार उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ, मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन और बिसलपुर के नाम पर मेवाड़ की जल परियोजनाओं को बंद करने पर मौन धारण कर बैठी है। सरकार के भेदभाव के कारण ही मेवाड़ वागड़ का विकास अवरूद्ध हो गया है। यहाँ के युवा रोजगार के लिए दुसरे प्रांतो में प्रवास के लिए विवश हो रहे हैं।
किरण नें कहा कि कांग्रेस का शासन इस अंचल के लिए अभिशाप बन कर रह गया है।