राजस्थान राज्य कर्मचारी महांसघ की प्रान्तीय बैठक

Photo0250राजस्थान राज्य कर्मचारी महांसघ की ओर से रविवार को चेटक स्थित सिचांई विभाग कार्यालय पर प्रान्तीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द सिहं राव ने की। नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल वर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षो से सरकार द्वारा संगठनो की मांगो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसको लेकर कई बार धरना -प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन फिर सरकार के नहीं दिया जाता है। बैठक मे सगंठन के विस्तार, मजबूती एवं आगामी समय में किये जाने वाले प्रदर्शनों की रणनीति के मुद्दो पर भी चर्चा की गई। बैठक मे वर्ष भर का आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। इस प्रान्तीय बैठक में राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन, सहायक कर्मचारी महासंघ व भारतीय मजदुर संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।  उदयपुरटाइम्स.कॉम से साभार

error: Content is protected !!