152 सीडी में किन-किन लोगों के नाम थे-वसुन्धरा

Vasundhara Raje Photo News 002Vasundhara Raje Photo News 001जायल/ नागौर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार से सवाल किया है कि भंवरी मामले में एक सीडी की तो जांच हुई, बाकी 152 सीडी कहां चली गई। इन 152 सीडी में किन-किन लोगों के नाम थे। इसकी जांच क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि दिव्या मदेरणा रो-रोकर कह रही है कि उसके पिताजी को तो फसा दिया, लेकिन बाकी सीडी की जांच क्यों नहीं हुई। श्रीमती राजे जायल और नागौर शहर में आयोजित दो बड़ी आम सभाओं में सम्बोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि ये सरकार लोगों को चुन-चुन कर मारना चाहती है। इस सरकार ने अपने कार्यकाल में किसी को सीबीआई से डराने की कोशिश की तो किसी को पुलिस से भयभीत किया।
टेट की परीक्षा को खत्म करेंगे
वसुन्धरा राजे ने कहा कि इस सरकार ने टेट की परीक्षा शुरू करके हजारों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिये उनकी सरकार बनी तो वे अध्यापकों की भर्ती के लिए होने वाली टेट की परीक्षा को खत्म करेगी और नौजवानों को रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध करवायेगी। उन्होंने कहा कि भर्तियों में सरकार की गलत नीतियों के कारण आज का युवा अदालत का दरवाजा खटखटाता है, इसलिये कई भर्तियों में अदालती रोक लग जाती है।
वीसीआर के नाम पर लूट रहे हैं
वीजीलेंस चैकिंग रिपोर्ट के नाम पर सरकार बिजली उपभोक्ता किसान और आमजन को लूट रही है। यहां तक की उपभोक्ताओं को जेल भेजने की भी तैयारी कर रही है। पहले वीसीआर भरे जाने पर मामूली जुर्माना वसूल करके उपभोक्ता को छोड़ दिया जाता था। अब कई गुना पैनल्टी वसूल की जा रही है। पुलिस में मुकदमा दर्ज करके लोगों की गिरफ्तारियां की जा रही है। भाजपा सरकार फर्जी वीजीलेंस चैकिंग रिपोर्ट की जांच करवायेगी।
मीठा पानी पिलायेंगे
वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस की सोच है सबको लड़ाओ, जबकि भाजपा की नीति है नया राजस्थान बनाओ। कांग्रेस लोगों को तोड़ती है, हम लोगों को जोड़ते हैं। कांग्रेस वादे तोड़ती है हम वादों पर अमल करते हैं। हमने वादा किया था कि नागौर को मीठा पानी पिलायेंगे। हमने पहले चरण में 761 करोड़ रुपये की योजना बनाकर नागौर शहर में मीठा पानी पहुंचाया। ये सरकार तो हमारे 761 करोड़ रुपये के इस पहले चरण को भी पूरा नहीं कर पाई। अब सरकार आने पर बाकी बचे गांवों और कस्बों को भी मीठा पानी पिलायेंगे।
इससे पूर्व श्रीमती राजे ने जैन विश्वभारती की कुलपति श्रमणी चारित्र प्रज्ञा से एक घंटे की लम्बी भेंट की। उन्होंने शिक्षा में नैतिक मूल्यों के विकास में कुलपति श्रमणी चारित्र प्रज्ञा जी द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। वसुन्धरा राजे विश्वनाथ आश्रम भी गई, जहां उन्होंने धूणी पर ढोक लगाई और प्रसादी ग्रहण की।
महिलाओं के आग्रह पर खुशी के पल बांटे
जायल तहसील के गूजरियावास गांव में स्थित देव नारायण मंदिर में श्रीमती राजे ने पहुंचकर दर्शन किये और पूजा अर्चना की। दर्शन करके लौट रही राजे के साथ स्थानीय महिलाओं ने फोटो खिंचवाये। राजे के साथ फोटो खिंचवाने के बाद महिलाएं खुशी में नाचने लगी। महिलाओं के आग्रह पर श्रीमती राजे ने उनके साथ खुशी के पल बांटे।
ये थे मौजूद-श्रीमती राजे के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल मलिक, भाजपा के राष्ट्रीय भूपेन्द्र यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक हबीबुरर्हमान, चन्द्रकांता मेघवाल, रणवीर पहलवान, पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट, युनूस खान, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल जाट, जिला प्रमुख बिंदु चौधरी, विजय पूनिया सहित कई नेता मौजूद थे।
error: Content is protected !!