श्रीमती गांधी को मॉडल के माध्यम से परियोजना की जानकारी

_DSC1266नागौर। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को राजस्थान की अब तक सबसे बड़ी करीब तीन हजार करोड़ लागत की राजस्थान ग्रामीण पेयजल और फ्लोराइड निराकरण परियोजना(द्वितीय चरण) के बारे में जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव डा. पुरूषोतम अग्रवाल ने परियोजना के मॉडल के माध्यम से इससे लाभान्वित होने वाले कस्बांे, गांवों के साथ परियोजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया।
श्रीमती गांधी के साथ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह, नागौर सांसद डॉ ज्योति मिर्धा, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू देवी मेघवाल भी थीं। जिले के जायल कस्बे में समारोह स्थल पर श्रीमती सोनिया गांधी को जानकारी देते हुए प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि 2938 करोड़ रूपये लागत की इस वृहद पेयजल परियोजना से जिले के 6 कस्बे लाडनू, परबतसर, मकराना, डीडवाना डेगाना एवम कुचामन के साथ 890 गावों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा तथा यहां की 23 लाख से अधिक की आबादी मीठे पानी से लाभान्वित होगी। उन्होंने बताया कि जापान इन्टरनेशनल कॉपरेशन एजेन्सी (जायका) के सहयोग से प्रस्तावित इस वृहत एवम् महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना का कार्य 10 पेकेज में करवाया जाएगा तथा आगामी 4 वर्षों में इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
परियोजना के माध्यम से परबतसर तहसील क्षेत्र के 110 गांव, डीडवाना तहसील के 170 गांव, लाडनूं तहसील के 97 गांव, जायल तहसील के 136 गांव, मकराना तहसील के 119 गांव, डेगाना तहसील के 112 गांव, नावां तहसील क्षेत्र के 96 गांव तथा नागौर तहसील क्षेत्र के 50 गांव लाभान्वित होंगे। राजस्थान ग्रामीण पेयजल और फ्लोराइड निराकरण परियोजना नागौर (द्वितीय चरण) मे परियोजना के जल स्त्रोत पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर पर स्थित नौखा दैया में 2300 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का जल शांेधन संयंत्र का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही 763 किलोमीटर मुख्य पाईप लाईन, 1651 किलोमीटर उप मुख्य पाईप लाईन, 3886 किलोमीटर यू.पी.वी.सी वितरण पाईप लाईन डालने के साथ 48 पम्प हाउस व भूतल जलाशय, 289 उच्च जलाशय एवं 245 किलोमीटर विधुत लाईन बिछाने का कार्य किया जाएगा। परियोजना में इंिदरा नहर से दूरस्थ गांव तक पेयजल पहुंचाने के लिए पानी 454 मीटर तक लिफ्ट किया जाएगा।
-प्रेम प्रकाश त्रिपाठी

श्रीमती सोनिया गांधी का जायल पहुंचने पर भव्य स्वागत
नागौर। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के जायल पहुंचने पर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। जायल मेला मैदान के पास बनाए गए हैलीपेड पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजू देवी मेघवाल, सांसद डॉ ज्योति मिर्धा, पूर्व मंत्री डॉ चंद्रभान, डॉ सी पी जोशी ने उनकी अगवानी की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री नवदीप सिंह, संभागीय आयुक्त अजमेर श्रीमती किरण सोनी गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, नागौर जिला कलक्टर श्री अशोक भण्डारी ने उनका स्वागत किया। श्रीमती गांधी के साथ हैलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह भी आए।
श्रीमती गांधी का जन सभा से पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री लाल चंद कटारिया, राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ एमादुद्दीन अहमद खान, पंचायती राज मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, राजस्व मंत्री श्री हेमा राम चौधरी, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष श्री परसराम मोरदिया, संसदीय सचिव श्री बह्मदेव कुमावत, पूर्व मंत्री श्री महादेव सिंह खंडेला, श्री हरेन्द्र मिर्धा, पाली सांसद श्री बद्री राम जाखड़, विधायक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी, रूपा राम डूडी, जाकिर हुसैन गैसावत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
-प्यारे मोहन त्रिपाठी/ हरि शंकर आचार्य

श्रीमती गांधी ने राम राम सा कर सभी को किया मंत्रमुग्ध

नागौर। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने गुरूवार को अपने उद्बोधन की शुरूआत ’’राम राम सा’’ से कर नागौर जिले के जायल कस्बे में आयोजित विषाल जनसमूह में उपस्थित एक लाख से अधिक ग्रामीण पुरूष एवं महिलाओं को अभिभूत एवं मंत्र मुग्ध कर दिया। राज्य की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना के षिलान्यास समारोह में श्रीमती गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत नागरिकों से राम राम सा करके की। नागरिकों ने भी पूर्ण उत्साह एवं जोष के साथ प्रत्युत्तर में ’’राम राम सा’’ करके उनका अभिनन्दन किया।
समय पर योजना पूरी करने के साथ पुण्य भी कमाएं-श्रीमती सोनिया गांधी
नागौर। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं एवं कर्मचारियों का आह्वान किया है कि वे राज्य की सबसे बड़ी ’’राजस्थान ग्रामीण पेयजल और फ्लोराइड् निराकरण परियोजना (द्वितीय चरण)’’ का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने का संकल्प लेकर पुण्य कमायें। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिनकों पूर्ण करने से लोगों की दुआएं मिलती हैं। जनता को मीठा पानी उपलब्ध कराना भी पुण्य का कार्य है। उन्होंने विष्वास व्यक्त किया कि विभाग के अभियंता इस पेयजल परियोजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर जिले के निवासियों को खारे पानी के साथ फ्लोराइड की समस्या से निजात दिला देंगे।
राजस्थान में अब बदलने लगी है धारणा
नागौर। मरू प्रदेष राजस्थान में अनादिकाल से पानी की समस्या का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि यहां के बारे में कहा जाता है कि पानी की कमी वाले गांवों में लोग अपनी बेटियों का रिष्ता नहीं करते थे, परन्तु सरकार द्वारा पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के कारण अब स्थितियां बदलने लगी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं को मीलों दूर से पीने का पानी लाना पड़ता था, उनका आधा समय तो पानी की व्यवस्था में ही निकल जाता। ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं के समय पर पूर्ण होने से सर्वाधिक इसका लाभ महिलाओं को ही मिलेगा।
-प्रेम प्रकाष त्रिपाठी/ शंकर चतुर्वेदी

error: Content is protected !!